जयंत फोन कर बोले, अनिल लखनऊ पहुंचो, मैं आपको जिम्मेदारी दे रहा हूं

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने लखनऊ पहुंचकर मीडिया से बातचीत में कहा कि सोमवार की शाम पार्टी के मुखिया राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी का उनके पास फोन आया और उन्होंने कहा कि मैं बड़ी उम्मीद के साथ आपको बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहा हूं, आप लखनऊ पहुंचो और आपको मंत्रीमंडल विस्तार के लिए शपथ ग्रहण करनी है।

तीन बार के विधायक अनिल कुमार ने इस सम्मान के लिए अपने नेता जयंत चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिम्मेदारी जो भी मिलेगी उसको ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सुबह तक उनके पास राजभवन से कोई अधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन जयंत जी ने उनको यहां पहुंचने के लिए कहा था, वो उनके आदेश पर यहां आये हैं। अनिल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके जीवन में ऐसा भी पल आने वाला है, या कभी आ पायेगा, वो तीन बार विधायक निर्वाचित हुए हैं, एक आम कार्यकर्ता बनकर उन्होंने जनता के हितों के लिए क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है और वो ऐसा ही कार्य करते रहेंगे। मैं गरीब, किसान परिवार से हूं, पद हमेशा अस्थायी होता है, क्षेत्र में जनता ने चुना और पार्टी ने सम्मान दिया तो उनके लिए ही निष्ठावान होकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों को जयंत जी ने मौका दिया, लोकसभा चुनाव में कैडर के लोग प्रत्याशी बनाए गए हैं। पश्चिमी यूपी में रालोद जिसके साथ गया है, वो मजबूत स्थिति में पहुंचा है। सपा के साथ गठबंधन हुआ तो सपा काफी मजबूत हुआ है। हमें भी गठबंधन का लाभ मिला है। 2024 में एनडीए गठबंधन लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप किया है। मुजफ्फरनगर में डबल इंजन की सरकार के तीन मंत्री होने को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुजफ्फरनगर जनपद के सौभाग्य की बात है कि वहां की जनता को केन्द्र में डाॅ. संजीव बालियान के साथ ही राज्य में कपिल देव अग्रवाल जैसे जनहित की सोच रखने वाले मंत्री मिले हैं और एक तीसरा मंत्री भी मिल जायेगा तो निश्चित ही सभी आपसी समन्वय बनाकर जिले को विकास की नई बुलंदी तक ले जाने का काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनी गांधी-शास्त्री जी की जयंती

अनिल कुमार के मंत्री बनने की तस्वीर साफ होने के साथ ही मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय लोक दल की पूरी टीम भी लखनऊ पहुंच गई थी। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के साथ ही पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष प्रभात तोमर, युवा जिलाध्यक्ष विदित मलिक, रविन्द्र चैधरी, अमित और अधिवक्ता राहुल गोयल ने लखनऊ में मुलाकात कर विधायक अनिल कुमार को नई जिम्मेदारी के लिए शपथ ग्रहण से पूर्व बधाई दी। 

इसे भी पढ़ें:  PALIKA-विकास के एजेंडे पर भाजपाई सभासद आमने-सामने

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »