भाज्जू के युवकों की मौत पर भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने जताया शोक

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चैधरी नरेश टिकैत ने भाज्जू के दो युवाओं अमित एवं प्रमोद की भौंरा कला थाना के पास अज्ञात वाहन से दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहां कि का पिछले कुछ समय में वाहन दुर्घटनाओं में युवाओं के मरने की संख्या बहुत अधिक हो गई है जिससे अनेक घरों के चिराग बुझ गए हैं। आजकल के परिवेश में परिवारों में एक पुत्र ही होता है और जब वह दुर्घटना का शिकार होता है तो मां-बाप के सामने अंधेरा छा जाता है।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रमों का आयोजन

चैधरी नरेश टिकैत ने युवाओं से अपील की है की वह वाहन चलाते समय अपने परिवार में अपनी उपयोगिता को बिल्कुल भी नजर अंदाज न करें ।आपके माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी बच्चे आपकी राह देख रहे होते हैं और कहीं शाॅर्टकट के चक्कर में या कहीं जल्दबाजी में तेज ड्राइव करते हुए युवा दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, कभी-कभी बड़े वाहन का चालक भी ऐसी ही गलती कर बैठता है जिससे टू व्हीलर चालक की पर यात्रा कर रहे लोगों की मृत्यु हो जाती है। चैधरी टिकैत ने ने वाहन चालकों से अपील की है की वाहन चलाते समय बहुत संयम और सावधानी की जरूरत है वही आप वाहन चलाते समय बिल्कुल भी नशीले पदार्थों का सेवन न करें। चैधरी नरेश टिकैत ने कहा कि वाहन चलाने के लिए परिवहन निगम द्वारा बनाए गए नियम हमारी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं, ऐसे में इन नियमों का पालन करना हमारा नैतिक फर्ज है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR---दुकानदार की गंदी हरकत देख भड़के बालियान, कपिल ने विपक्ष को दी ये नसीहत

बता दें कि गांव भाज्जू निवासी अमित व उसका दोस्त प्रमोद बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर के भौंराकलां आए थे। वे शनिवार देर रात बाइक पर वापस अपने गांव के लिए चले थे। जब दोनों भौराकलां से भाज्जू की तरफ जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। अमित की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, प्रमोद ने शाहपुर अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। रविवार को गांव भाज्जू में दोनों दोस्तों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें:  गुरू चन्द्रमोहन की सेना ने उठाई बांग्लादेश में हिन्दुओं को बचाने की आवाज

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »