Home » उत्तर-प्रदेश » हाईवे पर हंगामा-एक्टिवा सवार ने कांवड़ की खंडित, बस रोककर धरने पर बैठा चालक

हाईवे पर हंगामा-एक्टिवा सवार ने कांवड़ की खंडित, बस रोककर धरने पर बैठा चालक

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान अब शिव भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अफसरों ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए दिन रात एक कर दिया है। डीएम और एसएसपी से लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी फील्ड में हैं, लेकिन इसके बाद भी लगातार हंगामा और प्रदर्शन के साथ ही विवाद सामने आ रहे हैं। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं के चलते हंगामे और तनाव की स्थिति बन गई। एक ओर वहलना कट के पास एक बस चालक ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर सड़क पर ही अपनी बस थाम कर यातायात व्यवस्था जाम कर दी, वहीं दूसरी ओर सिसौना बाइपास पर एक एक्टिवा सवार द्वारा शिव भक्त की कांवड़ खंडित किए जाने से कांवड़िए भड़क उठे और उन्होंने हंगामा करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। दोनों मामलों की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प नजर आया और मौके पर पहुंचकर अफसरों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत किया।

कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात पर पाबंदी लगी है। इसी बीच कांवड़ मार्ग पर दिल्ली देहरादून हाईवे की एक साइड सड़क पर शनिवार रात वहलना कट के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बस चालक ने अपनी बस बीच हाईवे पर खड़ी कर दी और खुद भी सड़क पर धरना देकर बैठ गया। इससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिससे अफसरों में हड़कम्प नजर आया। यहां पहुंचे पुलिस अफसरों के समक्ष बस चालक ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसके सिर पर डंडा मारा, जिससे वो चोटिल हो गया और गुस्से में आकर उसने बस रोक दी। बस चालक ने सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालक को समझाने की कोशिश की। काफी देर की बातचीत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में भी घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है। एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे ने बताया कि बीती रात वहलना कट पर एक बस चालक की वहां तैनात पुलिस कर्मी से बहस हो गई थी, इसी को लेकर बस रोक दी गई थी। टीआई ने मौके पर जाकर विवाद शांत कराया और बस चालक को रवाना कर दिया था। सिपाही द्वारा मारपीट करने के आरोप गलत हैं।

दूसरी ओर थाना छपार क्षेत्र में सिसौना बाइपास के पास भी बीती रात हंगामा हो गया। भारी बारिश के चलते शिवभक्त कांवड़िए अपनी 151 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ को सड़क किनारे रखकर शिविर में विश्राम कर रहे थे, आरोप है कि तभी अचानक एक तेज रफ्तार एक्टिवा सवार वहां पहुंचा और कांवड़ में लात मारकर फरार हो गया। इससे कांवड़ खंडित हो गई। इस घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर मेरठ के लिए पैदल यात्रा कर रहे थे। सीओ सदर ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर आरोपी की पहचान कराई जा रही है। दोनों घटनाओं के बाद प्रशासन ने हाईवे पर गश्त बढ़ा दी है और पुलिस कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। 

Also Read This

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »

निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता पर उठे सवाल, नगर पंचायत टीम ने की तकनीकी जांच

घटिया सामग्री और तकनीकी खामियों की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने किया स्थलीय निरीक्षण थानाभवन। थानाभवन नगर के मुल्लापुर रोड पर निर्माणाधीन नाले के कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के बाद नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरूवार को नगर पंचायत की टीम ने अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के नेतृत्व में निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में कई तकनीकी खामियाँ और घटिया सामग्री के प्रयोग की आशंका जताई गई। बीते कुछ दिनों से क्षेत्रवासियों द्वारा नाले के निर्माण में अनियमितताओं और निम्न गुणवत्ता की शिकायतें नगर पंचायत कार्यालय में की जा रही थीं। लोगों का आरोप था कि ठेकेदार

Read More »