Home » उत्तर-प्रदेश » खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहन किए गए सीज

खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहन किए गए सीज

मुजफ्फरनगर। जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम सदर निकिता शर्मा के निर्देश पर सिटी नायब तहसीलदार हरेन्द्र पाल सिंह और अमित कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मिमलाना और ग्राम रई क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त कई वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया।

एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने बताया कि प्रशासन को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि उक्त क्षेत्रों में खनन माफिया अवैध तरीके से मिट्टी और रेत का दोहन कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर ने टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। टीम ने बुधवार देर रात छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और अन्य भारी वाहन पकड़े गए, जो बिना अनुमति के खनन सामग्री का परिवहन कर रहे थे।

कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, कई वाहन चालकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की सतर्कता के चलते उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए वाहनों को तत्काल सीज कर तहसील परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जांच के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यावरणीय संतुलन को बचाने में मदद मिलेगी। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस तरह की छापेमारी और भी तेज की जाएंगी ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »