Home » उत्तर-प्रदेश » शिव चौक पर हुई श्याम वंदना, निशान यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

शिव चौक पर हुई श्याम वंदना, निशान यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के द्वारा रविवार को आयोजित की गई प्रभु श्री श्याम खाटू वाले की निशान यात्रा निकाली गई, इसमें शिव चौक पर सवेरे एकत्र हुए हजारों भक्तों की भीड़ के बीच नगर विधायक मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अन्य अतिथियों के साथ पहुंचकर बाबा श्याम का पूजन किया। इसके बाद जय श्री श्याम के जयघोष के साथ बाबा की निशान यात्रा प्रारम्भ हुई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ ही हजारों भक्तों ने इसमें शामिल होकर मंदिर पर पहुंचकर अपने निशान बाबा श्याम को अर्पित किये और सुख समृ(ि की कामना भी की।


श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का श्री श्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव एवं भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रविवार को श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ हुई। यहां अतिथि के रूप में पहुंचे यूपी सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अन्य अतिथियों के साथ बाबा श्याम की पूजा अर्चना की। इसके उपरांत बाबा श्याम की बड़ी और सुन्दर झांकी के साथ निशान यात्रा शुरू की गई। इसमें हजारों भक्त शामिल रहे। यह निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर झांसी की रानी मालवीय चौक होते हुए गौशाला रोड पीठ बाजार बिंदल बाजार के रास्ते भरतिया कालोनी नई मंडी स्थित श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंची। यहां पर भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु कतार ब( होकर बाबा श्याम को निशान अर्पित किये।


इस निशान यात्रा में मुख्य रूप से मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, विशाल गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अंकुर दुआ, सुनील तायल के साथ ही श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल संदीप गर्ग जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, अचिन जिंदल, विकास गोयल, राजीव गर्ग, संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, अनुज गर्ग, राजीव बंसल, राजकुमार सिंघल, राजेन्द्र गुप्ता, अरविंद बंसल, अरुण गर्ग, संदीप गोयल, शुभम बंसल, विदित गुप्ता, मयंक अग्रवाल, अचिन बंसल, नरेंद्र गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, अनूप गोयल, गौरव गर्ग, रोहताश कुमार, अभिषेक तायल, हर्षित अग्रवाल, प्रिंस चावला, मधुसूदन अग्रवाल, निक्की, अर्पित जैन, गट्टू, शास्वत गोयल, अनुराग, लोकेश बंसल, शुशांत गर्ग, अर्पित सिंघल, अवि, लव अग्रवाल, मनोज गोयल, जय बंसल, दीपांशु गर्ग, पुलकित, गौरव, अंकित गर्ग, प्रांशु बंसल, अमन गर्ग, रचित सिंघल, वासु, विपुल गर्ग सहित हजारों भक्तजन शामिल रहे। मनीष ने बताया कि सोमवार 10 मार्च 2025 को श्री राम लीला भवन नई मंडी कोतवाली मुजफ्फरनगर पर श्री श्याम बाबा का फाल्गुन एकादशी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें कोलकाता से भजन गायक कुमार दीपक एवं राजस्थान भीलवाड़ा से राघव दाधीच बाबा एवं बाबा के प्रेमियों को रिझाएंगे। बाबा के भव्य दरबार एवं भव्य श्रृंगार के भी दर्शन होंगे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »