शराब के ठेके में लगी नकब, 100 से ज्यादा देसी की पेटियां चोरी

मुजफ्फरनगर। चोरों ने शराब के ठेके को निशाना बनाकर सौ से ज्यादा देसी शराब की पेटियों को चोरी कर लिया। साथ ही चोर गल्ले से 70 हजार रुपये की नकदी भी साफ कर गये। मामले को लेकर क्षेत्र में हड़कम्प है। ठेकेदार ने कोतवाली में तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अभी तक चोरी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था।

इसे भी पढ़ें:  दधेडू और नंगला राई में गरजेगा सीएम योगी का बुलडोजर, जानिए! इन गांवों से क्यों नाराज हैं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान....

जनपद मुजफ्फरनगर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घटायन में बेखौफ चोरों ने शराब के ठेके में ही नकब लगाकर 100 से अधिक देसी शराब की पेटियां और 70 हजार की नगदी साफ कर दी। चोरी को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से फरार हो गये। सूत्रों के अनुसार अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। देर रात ठेके की दीवार में नकब लगाकर अंदर घुसे और बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां उठा ले गए। इसके अलावा, गल्ले में रखी करीब 70 हजार की नकदी भी चोर समेटकर फरार हो गए। ठेका मालिक के अनुसार, इस वारदात में उसका लगभग 3.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस सम्बंध में पता तब चला जबकि सवेरे ठेका खोलने के लिए सेल्समैन वहां पर पहुंचे थे। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है। जानसठ थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पुलवामा के शहीद प्रशांत को पुण्यतिथि पर किया गया याद

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »