नेशनल हाईवे पर पेड़ से लटका मिला बसपा नेता के पुत्र का शव

शामली। जनपद में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे 709 बी मार्ग पर एक आम के बाग में बसपा नेता व पूर्व प्रधान के बेटे का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि मृतक युवक ने आत्महत्या की है। उसी के पास से पुलिस को तलाशी में एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक युवक की बहन की शादी 12 फरवरी को तय की गई है। पुलिस के अनुसार शादी की परिवार में बनी खुशियों के बीच ही बाबा से हुई मामूली कहासुनी के बाद युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया, जिसके चलते परिवार में बनी खुशियां मातम में बदल गई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-सड़क की खराब गुणवत्ता देख भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

आत्महत्या की यह सनसनीखेज घटना जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र की है। मंगलवार की सुबह को यहां पर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे के निकट एक आम के बाग में बसपा नेता व पूर्व प्रधान नंदू प्रसाद के बेटे सोनू का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। दरअसल सोनू मूल रूप से क्षेत्र के ही गांव किवाना का निवासी था, उसकी बहन की शादी 12 फरवरी को होनी तय हुई थी। मृतक युवक के परिजन लड़की की शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदारियों में गए हुए थे। घर पर किसी काम को लेकर सोनू और उसके बाबा की कहासुनी हो गई, जिसके के बाद में सोनू ने क्षुब्ध होकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक युवक के पिता नंदू प्रसाद ने बताया कि बाबा व पोते की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है। घर में बेटी की शादी है, बेटे ने बहुत गलत कदम उठाया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की एक टीम को बुलाया और जांच कराई। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। बताया गया कि पुलिस को तलाशी के दौरान मृतक सोनू के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें क्या लिखा है, यह पुलिस ने अभी सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट और आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें:  सीकरी के प्रधान सहित तीन के खिलाफ लूट में मुकदमा दर्ज

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »