Home » उत्तर-प्रदेश » स्टील फैक्टन्न्ी के कर्मचारियों से लाखों की लूट

स्टील फैक्टन्न्ी के कर्मचारियों से लाखों की लूट

अलीगढ़। बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्टील फैक्टरी के कर्मचारियों से लाखों रुपये लूटे। कर्मचारी फैक्टरी से कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इगलास कोतवाली के गांव नगला जार स्थित लक्ष्मी स्टील फैकटन्न्ी के कर्मचारी सुशील पाठक व भोला आज सुबह 10 बजे बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे। दो लुटेरे बुलट बाइक पर आए, रास्ते में कर्मचारियों को रोक लिया। बदमाश तमंचा दिखाकर कर्मचारियों से लाखों रुपये लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी के स्वामी का पहले बर्खास्त सिपाही के गैंग ने अपहरण भी किया था। बदमाश पहले फैक्टरी से बाहर माल लेकर जाते हुए एक टन्न्क को भी लूट चुके हैं।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »