Home » Uttar Pradesh » लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में बड़ा धमाका: सात की मौत, पांच घायल; राहत-बचाव अभियान जारी

लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में बड़ा धमाका: सात की मौत, पांच घायल; राहत-बचाव अभियान जारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास का इलाका दहल उठा। घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके की बताई जा रही है।

धमाके से मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां हिल गईं। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और फैक्टरी में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू की। सूचना पाकर पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

सात की मौत, पांच घायल

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और अधिकारियों को मौके पर तुरंत राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Also Read This

मेरठ-करनाल हाइवे पर भूनी टोल प्लाजा विवाद: 180 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

मेरठ-करनाल हाइवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल से हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने टोल पर जमकर हंगामा किया था। अब टोल कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने 180 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 18 अगस्त की घटना के दौरान गुस्साई भीड़ ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की। बैरियर बूम, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर सिस्टम, एलसीडी डिस्प्ले और रीडिंग सेंसर को नुकसान पहुँचाया गया। यहां तक कि कंट्रोल रूम में घुसकर एसी, कंप्यूटर, फर्नीचर और अन्य उपकरणों को भी तोड़ा गया। इस बवाल के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात

Read More »

करोड़ों के घर, लाखों की गाड़ियां… लेकिन बारिश ने दिखा दी गुरुग्राम की असली तस्वीर

गुरुग्राम। गगनचुंबी इमारतें, चमचमाते मॉल, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों के फ्लैट… यही तस्वीर है गुरुग्राम की, जिसे लोग अक्सर सपनों का शहर मानते हैं। लेकिन सोमवार को हुई तेज बारिश ने इस शहर की हकीकत सबके सामने खोल दी। महज़ कुछ घंटों की बारिश के बाद गुरुग्राम पूरी तरह थम सा गया। हाईवे और अंडरपास से लेकर न्यू गुरुग्राम और ओल्ड सिटी तक जगह-जगह पानी भर गया। कई इलाकों में तो 3 फीट तक पानी जमा हो गया। हालत यह रही कि लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे। कई कारें बीच रास्ते में खराब हो गईं और ऑफिस से लौटने वाले कर्मचारियों को रात तक घर पहुंचने में दिक्कत

Read More »

फर्जी अस्पतालों के खिलाफ भाकियू आंदोलनकारी की टीम सीएमओ से मिली

सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, अवैध अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर और लेबोरेट्रीज़ पर रोक लगाने की मांग

Read More »