लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास का इलाका दहल उठा। घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके की बताई जा रही है।
धमाके से मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां हिल गईं। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और फैक्टरी में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू की। सूचना पाकर पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
सात की मौत, पांच घायल
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और अधिकारियों को मौके पर तुरंत राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।