Home » National » नई दिल्ली से बड़ी घोषणाएँ: रेलकर्मियों को बोनस, बिहार को नई परियोजनाएँ और जहाज निर्माण को बढ़ावा

नई दिल्ली से बड़ी घोषणाएँ: रेलकर्मियों को बोनस, बिहार को नई परियोजनाएँ और जहाज निर्माण को बढ़ावा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कई अहम फैसलों को मंजूरी दी। सरकार ने देशभर के 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों की उत्पादकता-आधारित बोनस राशि के रूप में 1,865.68 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

रेलवे से जुड़े एक और फैसले में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण को हरी झंडी दी गई है। इस परियोजना पर लगभग 2,192 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बिहार में सड़क अवसंरचना को मजबूत करने के लिए भी बड़ा कदम उठाया गया है। एनएच-139W के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड को चार लेन बनाने की योजना को मंजूरी दी गई है। करीब 78.9 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 3,822 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मंत्रिमंडल ने जहाज निर्माण और समुद्री क्षेत्र को गति देने के लिए भी 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को स्वीकृति दी। इस योजना का उद्देश्य घरेलू उत्पादन क्षमता, समुद्री वित्तपोषण और तकनीकी सुधार को बढ़ावा देना है।

इसके अतिरिक्त, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की क्षमता निर्माण योजना पर 2,277 करोड़ रुपये, जबकि चिकित्सा और शिक्षा सेवाओं के विस्तार हेतु 15,034 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।

कैबिनेट की प्रमुख घोषणाएँ

  1. रेल कर्मचारियों को बोनस – ₹1,866 करोड़

  2. बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया दोहरीकरण – ₹2,192 करोड़

  3. एनएच-139W साहेबगंज-बेतिया मार्ग (चार लेन) – ₹3,822 करोड़

  4. जहाज निर्माण और समुद्री सुधार पैकेज – ₹69,725 करोड़

  5. CSIR क्षमता निर्माण योजना – ₹2,277 करोड़

  6. चिकित्सा और शिक्षा विस्तार – ₹15,034 करोड़

  7. कुल स्वीकृत राशि – लगभग ₹94,916 करोड़

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »