Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-चार दिन बीते, लापता छात्र आर्यन का कोई सुराग नहीं

मुजफ्फरनगर-चार दिन बीते, लापता छात्र आर्यन का कोई सुराग नहीं

परिजनों ने ग्रामीणों के साथ दूसरे दिन भी डीएम कार्यालय का किया घेराव, एसएसपी से मिलकर लगाई गुहार

मुजफ्फरनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय, बघरा का नौंवी कक्षा का छात्र आर्यन कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में बीते चार दिनों से लापता है। घटना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को तितावी थाना क्षेत्र के लोगों ने छात्र के परिजनों के साथ लगातार दूसरे दिन जिला मुख्यालय पर पहुंचकर डीएम कार्यालय पर धरना जारी रखा। प्रदर्शनकारी यहां से एसएसपी कार्यालय भी पहुंचे और पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्र की सकुशल बरामदगी की मांग की। एसएसपी ने परिजनों के बीच पहुंचकर भरोसा दिलाया कि छात्र को तलाश कर लिया जायेगा।

दलित समाज से ताल्लुक रखने वाला 14 साल का छात्र आर्यन कुमार पुत्र आतिश कुमार निवासी अलीपुर कलां, बीते रविवार की दोपहर से स्कूल के हॉस्टल से लापता है। परिजनों का आरोप है कि छात्र का अपने सहपाठी से सीट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद शिक्षकों ने आर्यन को डांटा और पिटाई की। इस घटना के बाद आर्यन अचानक गायब हो गया। परिजनों का कहना है कि घटना को शुरुआत में विद्यालय प्रशासन और पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया, जिससे कीमती समय बर्बाद हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके कटारिया की ओर से थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हालांकि, परिजनों ने प्रिंसिपल पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने और अधिक पिटाई करने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में तितावी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, परिजन भी छात्र की गुमशुदगी की तहरीर दे चुके हैं।

मंगलवार को परिजनों के साथ सैंकड़ों ग्रामीण डीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे, बुधवार को भी यह प्रदर्शन जारी रहा। भाजपा और कांग्रेस के नेता भी धरने पर पहुंचे। यहां से ये लोग पुलिस कार्यालय पहुंचे और चार दिन बीतने पर भी छात्र का कोई सुराग नहीं लगने पर रोष जताया और प्रदर्शन किया। इस बीच, एसएसपी संजय कुमार वर्मा स्वयं प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। इनमें सर्विलांस, एसओजी और थाना तितावी पुलिस को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही और सभी संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »