देवबंद: शुक्रवार को देवबंद की सभी बड़ी मस्जिदों में जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान नगर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे ।
देवबंद की ऐतिहासिक मस्जिद रशीदिया, मरकज़ी जामा मस्जिद, अल तय्यब मस्जिद, कदीम दारूल उलूम मस्जिद और पुरानी जामा मस्जिद सहित सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में बड़ी तादाद में नमाज़ी शामिल हुए। नमाज़ अदा करने के बाद मुल्क में अमन-चैन, तरक्की और खुशहाली की दुआ की गई।
नमाज़ से पहले और दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही। देवबंद सीओ, तहसीलदार, ईओ नगरपालिका परिषद और कोतवाल नरेंद्र शर्मा ने दारुल उलूम क्षेत्र की मस्जिदों पर फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की गई।
भारी सुरक्षा और पुलिस की सतर्कता के चलते नमाज़ के दौरान और उसके बाद नगर क्षेत्र का माहौल पूरी तरह सामान्य रहा। लोगों ने शांति और भाईचारे के साथ नमाज़ अदा की ।