दिल्ली में UPSC स्टूडेंट की लिव-इन पार्टनर ने रची हत्या की साजिश | एक्स बॉयफ्रेंड संग किया मर्डर

दिल्ली के गांधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीना की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि लिव-इन पार्टनर द्वारा रची गई हत्या की साजिश थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रामकेश की गर्लफ्रेंड अमृता चौहान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर यह हत्या की थी।

पुलिस के मुताबिक 6 अक्टूबर को गांधी विहार के ई-60 फ्लैट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। जब फायर ब्रिगेड टीम ने अंदर पहुंचकर जांच की, तो वहां से 32 वर्षीय रामकेश मीना का जला हुआ शव मिला। उस समय मामला हादसा मान लिया गया था, लेकिन जब पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, तो सच्चाई सामने आने लगी।

इसे भी पढ़ें:  मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल लेता हूं: मोदी 

फुटेज में 5 अक्टूबर की रात दो लोग चेहरे पर नकाब लगाकर इमारत में घुसते दिखे। करीब 40 मिनट बाद एक व्यक्ति वहां से निकलता है, और थोड़ी देर बाद एक लड़की एक अन्य व्यक्ति के साथ बाहर आती दिखाई देती है। जांच में यह लड़की अमृता चौहान निकली, जो मुरादाबाद की रहने वाली और बीएससी की छात्रा है।

पुलिस ने बताया कि तीनों ने मिलकर पहले रामकेश का गला घोंटा, फिर उसके शरीर पर तेल, घी और शराब डालकर आग लगा दी ताकि यह दिखे कि आग से उसकी मौत हुई है। अमृता के एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित ने, जो गैस एजेंसी चलाता था, सिलेंडर का वॉल्व खोलकर आग लगाई, जिससे विस्फोट हुआ और सबूत मिटाने की कोशिश की गई।

इसे भी पढ़ें:  मराठा आरक्षण आंदोलन में बड़ी जीत: मनोज जरांगे के संघर्ष के बाद सरकार ने जारी किया हैदराबाद गजट

हत्या के बाद तीनों आरोपी वहां से मीना का लैपटॉप, हार्ड डिस्क, कपड़े और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी सामान बरामद कर लिया है। जांच के दौरान पता चला कि अमृता और रामकेश के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। रामकेश ने अमृता के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे और उन्हें डिलीट करने से मना कर रहा था। इसी गुस्से और बदले की भावना में अमृता ने अपने पुराने प्रेमी की मदद से हत्या की योजना बनाई।

इसे भी पढ़ें:  एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवाचौथ का व्रत

पुलिस ने मुरादाबाद में छापेमारी कर 18 अक्टूबर को अमृता चौहान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पूरी साजिश कबूल कर ली और अपने दोनों साथियों के नाम बताए। इसके बाद सोमवार को सुमित कश्यप और संदीप कुमार को भी अरेस्ट कर लिया गया।

फिलहाल तीनों आरोपी जेल में हैं और दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »