उत्तर प्रदेश के देवबंद में बुधवार रात करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा राज्जुपुर-गोपाली मार्ग पर स्थित एक बैंक्वेट हॉल के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घायल युवक की पहचान माजिद (32 वर्ष) निवासी बरला, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। राहगीरों ने तुरंत उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया। हालांकि, उपचार के दौरान माजिद ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, माजिद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह शादीशुदा था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर संकट का साया छा गया है।
इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के भाई साजिद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय माजिद ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और क्षेत्र में शोक का माहौल है।





