पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है और वह चोरी व लूट की घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा है
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नई मंडी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वाहन चोर निक्की को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया गया है।
नई मंडी थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात मंसूरपुर निवासी वांछित वाहन चोर निक्की पुत्र विजयपाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है।
सीओ मंडी राजू कुमार साव ने इस मुठभेड़ के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी निक्की पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। बीती रात पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि निक्की क्षेत्र में कोई वारदात करने के लिए आ रहा है। पुलिस अलर्ट हो गई और चेकिंग शुरू कर दी गई। चेकिंग में पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने बाइक को मोड़कर भागते हुए पुलिस कर्मियों की ओर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उसका पीछा किया और घेरकर की गई जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में पुलिस ने उसे काबू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, निक्की के खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या के प्रयास, गौकशी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है और वह चोरी व लूट की घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। निक्की को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक संदीप सिंह धारीवाल, रोहताश सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार, मुनेश कुमार तथा नरेश कुमार शामिल रहे। थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र में वाहन चोरी की कई वारदातों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में टीम लगाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से बरामद मोटरसाइकिल की भी जांच की जा रही है कि वह किसी चोरी की वारदात से जुड़ी है या नहीं।






