Home » Muzaffarnagar » आईआईटीयन ललिता ने गंगा बैराज से लगाई छलांग, तलाश में जुटे गोताखोर

आईआईटीयन ललिता ने गंगा बैराज से लगाई छलांग, तलाश में जुटे गोताखोर

सुबह करीब साढ़े छह बजे ललिता एक छोटी बच्ची के साथ बैराज पहुंची। बच्ची को गेट नंबर 24 पर खड़ा कर नदी में छलांग लगा दी।

मुजफ्फरनगर। जिला बिजनौर की चांदपुर तहसील में तैनात अमीन वेदप्रकाश की बेटी ललिता सिंह नदी में कूद गई। सूचना पर पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंची और तलाश शुरू कराई। वहीं परिजन भी रोते-बिखलते मौके पर पहुंच गए।
गंगा बैराज से सोमवार सुबह चांदपुर तहसील में तैनात अमीन वेद प्रकाश की बेटी ललिता सिंह ने नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद पुलिस और गोताखारों की टीम युवती की तलाश में जुटी है। युवती कानपुर आईआईटी से बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। सुबह करीब साढ़े छह बजे ललिता एक छोटी बच्ची के साथ बैराज पहुंची। बच्ची को गेट नंबर 24 पर खड़ा कर नदी में छलांग लगा दी। बच्ची के शोर मचाने पर भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवती की तलाश शुरू की।

मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस और युवती के परिजन भी गंगा बैराज पर रोते-बिलखते पहुंच गए। घटनास्थल मुजफ्फरनगर क्षेत्र में आता है। स्थानीय लोगों ने गंगा बैराज पुल पर गंगा की ओर ऊंची रेलिंग लगाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। दोपहर तक युवती का कुछ पता नहीं चला था और पुलिस व परिजन मौके पर मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि युवती की तलाश के लिए विशेषज्ञ गोताखोर लगाये गये हैं। वो नदी में क्यों कूदी, इसके लिए जांच की जा रही और माहौल सामान्य करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन अभी कोई कारण सामने नहीं आया है। परिजनों का कहना है कि उनको कोई जानकारी नहीं है। परिजन भी मौके पर पहुंच गये थे।

Also Read This

सीआरएम टीम ने किया जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को परखा

ओपीडी से लेकर वार्डों तक जांची व्यवस्थाएं, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण और आपातकालीन सेवाओं पर विशेष नजर

Read More »

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 10 लोगों की मौत, 250 से अधिक घायल

काबुल- सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 250 से ज्यादा घायल हुए है। बताया गया है कि भूकंप ने बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा समंगन प्रांत में भी भारी नुकसान हुआ है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, यह भूकंप मजार-ए-शरीफ के पास 28 किलोमीटर गहराई में आया। इस शहर की आबादी लगभग 5.23 लाख है समनगान प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा ने बताया कि मृतकों और घायलों के आंकड़े सोमवार सुबह तक मिली अस्पताल की रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-पुलिस ने

Read More »

ट्रैक्टर उत्सर्जन मानकों पर मंथन करने सरकार संग जुटेंगे किसान नेताः धर्मेन्द्र मलिक को बुलावा

किसानों का पक्ष रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक होंगे मीटिंग में शामिल

Read More »