कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले के आयोजन के दौरान अलर्ट रहा विभाग, गांव से जंगल तक चला अभियान
मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ-साथ अवैध मदिरा की रोकथाम को लेकर सख्ती बरती है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रताल खादर क्षेत्र में व्यापक दबिश अभियान चलाया और लोगों को मदिरा सेवन व अवैध कारोबार से दूर रहने की अपील की।
कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रताल मेले के दौरान विशेष अभियान चलाया। इस दौरान आबकारी निरीक्षकों और पुलिस बल ने शुक्रताल खादर क्षेत्र में दबिश दी, जहां अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और पारेषण पर कड़ी निगरानी रखी गई।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि विगत दिवस अपर मुख्य सचिव और आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मेले के दौरान अवैध मदिरा की बिक्री रोकने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान टीम ने संदिग्ध स्थलों की तलाशी ली और लोगों को जागरूक किया कि अवैध शराब का निर्माण या सेवन न केवल कानूनन अपराध है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी घातक है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी संदेश दिया गया कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। आबकारी विभाग की टीमें मेले के दौरान सतत रूप से गश्त पर रहेंगी और अवैध शराब की रोकथाम के लिए अभियान जारी रहेगा।






