मकर संक्रांति पर भक्ति और सेवा की बही बयार, विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी वितरण

नगर के अनेक स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां विभिन्न संगठनों ने भोजन-प्रसाद वितरित कर पुण्य कमाया।

मुजफ्फरनगर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार को पूरे मुज़फ्फरनगर जनपद में धार्मिक उत्साह और सेवा-भाव की अनूठी मिसाल देखने को मिली। खिचड़ी वितरण, पूजा-अर्चना और सामाजिक संगठनों के सेवा कार्यक्रमों ने शहर के वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। नगर के अनेक स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां विभिन्न संगठनों ने भोजन-प्रसाद वितरित कर पुण्य कमाया।

मकर संक्रांति पर्व पर गुरुवार को जनपद भर में श्रद्धालुओं ने सूर्य उपासना कर नए पर्व का स्वागत किया। शहर में कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर कार्यक्रमों में सहभागिता की और अपने हाथों से लोगों को प्रसाद बांटा। तुलसी पार्क, भगत सिंह रोड पर आयोजित खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सबसे पहले गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक एकता, सेवा-बुद्धि और सूर्याेपासना का प्रतीक है। उन्होंने नगरवासियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-एडीजीसी फौजदारी वीरेंद्र नागर ने दिया इस्तीफा

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सुरेंद्र अग्रवाल, रामकुमार तायल, कवरपाल वर्मा, विवेक चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजकों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर संस्कृति द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप उपस्थित रही। यहां उन्होंने आयोजक प्रशांत जैन, संजीव जिंदल, संजीव मित्तल, विकास भार्गव, सुनील गोयल, नितिन जैन, विवेक कुमार, सोनिया जैन, शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा व अन्य लोगों के साथ भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

इसे भी पढ़ें:  सोनू कश्यप हत्याकांड: मुजफ्फरनगर में चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस ने रोका

तुलसी पार्क में भी मकर संक्रांति के अवसर पर भारत विकास परिषद् संकल्प द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रम रखा गया। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के पहुंचने पर आयोजकों ने स्वागत सत्कार किया। यहां उन्होंने अपने हाथों से प्रसाद बांटा। यहां नीरज अग्रवाल, अवनीश गोयल समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शहर के भोपा रोड स्थित विश्वकर्मा चौक पर विश्वकर्मा समाज द्वारा खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें:  चलती बाइक से फोड़े जा रहे थे पटाखे, बाइक समेत युवक गिरफ्तार

इस कार्यक्रम में भी नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान डॉ. नरेश विश्वकर्मा, सरदार बलविंदर, जनार्दन विश्वकर्मा, नकीराम धीमान, बिजेंद्र धीमान, सतीश धीमान, प्रमोद धीमान समेत समाज के अनेक लोग मौजूद रहे। समाज के प्रतिनिधियों ने उपस्थित सभी जनों का स्वागत किया और खिचड़ी वितरण कर सेवा भावना का परिचय दिया। दिनभर चले इन आयोजनों ने मकर संक्रांति पर मुज़फ्फरनगर में धार्मिक और सामाजिक समरसता का वातावरण बनाये रखा। जहां लोग श्रद्धा के साथ सूर्याेपासना और दान-पुण्य में लगे रहे, वहीं सामाजिक संगठनों ने खिचड़ी वितरण कर समाज में सेवा-भावना का संदेश दिया।

Also Read This

सोनू कश्यप के किसी भी हत्यारे को नहीं बख्शा जायेगा, कानून देगा सख्त सजाः कपिल देव

एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर एवं पुलिस अधीक्षक मेरठ विपिन टाडा से वार्ता कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए

Read More »

सोनू कश्यप हत्याकांडः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर रोका

सोनू कश्यप के परिजनों से मिलने जा रहे नेता को बैरिकेडिंग के बीच रोका, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, वापस लौटे अजय राय

Read More »

मुजफ्फरनगर में वार्ड 20 के सभासद हनी पाल चंदेल का निधन

लंबी बीमारी के बाद ली अंतिम सांस, नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेताओं ने जताया शोक मुज़फ़्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुज़फ़्फरनगर के वार्ड 20 के मौजूदा सभासद और भाजपा नेता हनी पाल चंदेल का बुधवार देर रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पिछले दो से तीन महीनों से अस्वस्थ थे और एम्स ऋषिकेश में उपचाराधीन थे, जहां वे कोमा में थे। इसे भी पढ़ें:  खतौली में रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात युवक का शवहनी पाल चंदेल भाजपा से लगातार दूसरी बार सभासद निर्वाचित हुए थे। क्षेत्र में उनकी सक्रियता और सरल स्वभाव के कारण वे जनता में विशेष लोकप्रियता रखते थे। हनी पाल भारतीय जनता पार्टी में

Read More »

तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत

प्रयागराज- पुरामुफ्ती क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई। घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके के कुसुआ गांव में बुधवार को हुई। मृतक युवक गांव का ही रहने वाला था। प्रयागराज में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। पुरामुफ्ती थाना इलाके के केशवपुर कुसुआ गांव में एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। घटना बुधवार को हुई, जब गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ तीन बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। बच्चों की उम्र 10 से 11 वर्ष बताई जा रही है। बुधवार को प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके

Read More »

संभल हिंसा मामला: ASP अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश

संभल। संभल हिंसा प्रकरण में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए तत्कालीन सीओ और वर्तमान में फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी समेत कुल 20 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर की अदालत द्वारा पारित किया गया। मामला हिंसा के दौरान एक युवक को कथित रूप से गोली लगने से जुड़ा है। पीड़ित युवक के पिता की ओर से अदालत में याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। युवक को गोली मारने का आरोप, पिता ने लगाई थी

Read More »

शुकतीर्थ गणेशधाम में साधुसंतो को कंबल वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शुकतीर्थ। तेज़ ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के साथ साथ समाज सेवी भी सेवा मे जुट गये हैं। पिछले कई दिनों से जहां तेज़ ठंड से नागरिक ठिठुर रहे हैं। वहीं तेज ठंड से बचाव को शुकतीर्थ गणेशधाम मे समाज सेवा करते हुए साधु संतो व जरूरतमंदों को गर्म कंबल का वितरण किया गया। तथा प्रसिद्ध चिकित्सको के द्वारा साधु संतो के स्वास्थ्य की जांच की गयी व औषधि का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसे भी पढ़ें:  अनुशासनहीनता पर चेयरमैन जहीर सख्त, सफाई नायक निलंबितपौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के प्रसिद्ध गणेशधाम मे समाज सेवा को लेकर रॉयल सिटीज़न क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साधु-संतो

Read More »