सोना-चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी पहली बार 3 लाख के पार

कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट की उम्मीद कर रहे बाजार अनुमान फिलहाल सही साबित नहीं हो रहे हैं। सोना और चांदी लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं। सोमवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत के साथ ही चांदी के दाम में तेज उछाल दर्ज किया गया और पहली बार इसका भाव तीन लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गया।

कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर चांदी के मार्च कॉन्ट्रैक्ट में पांच फीसदी से अधिक की बढ़त देखी गई और यह ₹3,01,315 प्रति किलो के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। बीते वर्ष मजबूत प्रदर्शन के बाद 2026 की शुरुआत में भी चांदी की तेजी बनी हुई है। जनवरी माह में अब तक इसके भाव में ₹65,000 से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। दिसंबर 2025 के अंत में चांदी ₹2,35,701 प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

इसे भी पढ़ें:  प्री-बजट बैठक में भाकियू अराजनैतिक ने की कृषि बजट दोगुना कर स्वामीनाथन फॉर्मूला लागू करने पर जोर

सोने की कीमतों में भी इसी तरह मजबूती देखने को मिली। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने ने सोमवार को कारोबार शुरू होते ही नया रिकॉर्ड बनाया और यह ₹1,45,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। पिछले सत्र की तुलना में एक ही दिन में सोना लगभग ₹3,000 प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है। वर्ष की शुरुआत से अब तक सोने के दाम करीब ₹9,700 प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  देवभूमि का स्वरूप बचाने को लैंड, लव और थूक जिहाद पर अंकुशः धामी

विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशक सुरक्षित विकल्पों की तलाश में हैं। इसी वजह से सोना और चांदी जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली धातुओं की मांग बढ़ रही है, जिसका सीधा असर इनके दामों पर देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें:  ग्लेशियरों के टूटने से बाढ़ का खतरा, भू.वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Also Read This

मुजफ्फरनगर के मौहल्ले में साम्प्रदायिक विवादः मुस्लिम खरीदारों के खिलाफ सड़क पर धरना

मोहल्लेवासियों और हिंदू संगठनों ने दिया धरना, हनुमान चालीसा का किया पाठ, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

Read More »

मुजफ्फरनगर बना नम्बर वन-रक्तदान में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 41 संस्था सम्मानित

इन संस्थाओं में शामिल मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट, शामली द्वारा सर्वाधिक 627 यूनिट रक्तदान किया गया

Read More »

बदरीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे? बसंत पंचमी पर होगा बड़ा ऐलान

उत्तराखंड के प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार, 23 जनवरी को घोषित की जाएगी। यह घोषणा नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राजदरबार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि निर्धारण के साथ ही आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। जैसे ही सभी धामों के कपाट खुलने की तिथियां तय होंगी, यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं और कार्ययोजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें:  पंजाब में बाढ़ का कहर, 23 जिलों के 1200 से ज्यादा

Read More »

मुठभेड़ में हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान, ग्रेनेड हमले में सात जवान घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में ऑपरेशन त्राशी के दौरान हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान हो गए, सेना ने उनकी वीरता को सम्मानित करते हुए परिवार के साथ खड़े होने का भरोसा दिया। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस मुठभेड़ में हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान हो गए और अभी भी साथ घायल जवानों का इलाज चल रहा है। यह अभियान रविवार को छात्रू क्षेत्र के सुदूर-सिंहपोरा के पास स्थित सोनार गांव में शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड हमला कर दिया, जिससे सेना के आठ जवान घायल हो गए।

Read More »