उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर जनपद के देवबंद क्षेत्र स्थित गांव जड़ौदा जट पहुंचे। मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के पिता डॉ. राजकुमार रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ. राजकुमार रावत का 13 जनवरी को निधन हो गया था, जिसके बाद से उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तय कार्यक्रम के अनुसार शाम करीब 4:10 बजे जड़ौदा जट पहुंचे और लगभग 15 मिनट बाद 4:25 बजे वहां से रवाना हो गए। इस दौरान वह केवल राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के आवास पर ही रुके। श्रद्धांजलि कार्यक्रम बेहद सादगीपूर्ण रहा, जिसमें हॉल के अंदर कुछ चुनिंदा भाजपा नेता और परिवार के सदस्य ही मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और पत्रकारों को आवास के भीतर प्रवेश की अनुमति भी नहीं दी गई। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में कड़े इंतजाम किए गए थे और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से सरसावा के लिए रवाना हुए, जहां से उनका लखनऊ जाने का कार्यक्रम था। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री का यह दौरा बेहद संक्षिप्त और शोक संवेदना तक सीमित रहा।






