त्रुटिपूर्ण जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने पर तहसील बुढाना में तैनात लेखपाल निलम्बित

मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी बुढाना ने बताया कि जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायतों द्वारा संज्ञान में आया की तहसील बुढ़ाना से त्रुटि पूर्ण जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जिसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए । उनके द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में उप जिलाधिकारी बुढ़ाना द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्य करते हुए प्राप्त आख्या के अनुसार बुढाना तहसील के क्षेत्र जौला मे तैनात लेखपाल संजय चौहान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  होटल कर्मी की हत्या कर शव कमरे में फेका, क्षेत्र में सनसनी फैली

उन्होने जारी अपने आदेश मेे बताया कि तहसीलदार बुढाना की संस्तुति पर लेखपाल संजय चौहान द्वारा ग्राम जौला में जाति प्रमाण पत्र त्रुटिपूर्ण निर्गत किया गया था, और उनके विरुद्ध बार-बार शिकायत प्राप्त होने पर उनको अपनी कार्यशैली में सुधार तथा सरकारी कार्य में रुचि लेने के निर्देश दिये गये थे। संजय चौहान को रजिस्टार कानूनगो कार्यालय , तहसील बुढाना से सम्बद्ध किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गांधीनगर सेवा केंद्र में मनाया गया भारत का पर्व होली महोत्सव

उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार बुढ़ाना के भी विरुद्ध भी प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के भी निर्देश दिए।उन्होने बताया कि उक्त प्रकरण में विभागीय कार्यवाही के लिये नायब तहसीलदार बुढाना को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »