भरतिया कालोनी मकान प्रकरण में अब सभासद भी कूदे

मुजफ्फरनगर। आवाम-ए-हिन्द पार्टी नामक संगठन चलाने वाले मौहम्मद नदीम सहित दूसरे समुदाय के कुछ लोगो के द्वारा शहर के हिन्दू बाहुल्य इलाके भरतिया कालोनी वाल्मिकी बस्ती में एक मकान खरीदने के प्रकरण में स्थानीय लोगों और हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं के साथ अब नगरपालिका परिषद् के सभासद भी कूद पड़े हैं। भाजपा युवा नेता विकल्प जैन के साथ बुधवार को सभासदों और अन्य लोगों ने डीएम और एसएसपी से मिलकर प्रकरण में कई गंभीर बिन्दुओं को उठाते हुए आरोप लगाया कि इस मकान खरीद में बड़े पैमाने पर स्टाम्प चोरी कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई गई है। इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराकर कार्यवाही की मांग की।

बता दें कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भरतिय कालोनी की वाल्मीकि बस्ती में पूर्व विधायक के मकान के आसपास एक मकान को मौहम्मद नदीम आदि द्वारा खरीदा गया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा मकान खरीदने को लेकर हंगामा खड़ा किया हुआ है। हिन्दूवादी संगठनों के लोग लगातार इसमें प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को भाजपा युवा नेता और पूर्व सभासद विकल्प जैन के साथ पालिका के अन्य सभासदों व हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं ने डीएम और एसएसपी से मिलकर मामले में कई बिन्दुओं को उठाते हुए जांच की मांग की। इस दौरान डीएम को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि यह मकान बजरिये बैनामा नदीम आदि ने आवासीय श्रेणी में खरीदा है, जबकि इसका उपयोग राजनैतिक पार्टी का कार्यालय खोलकर गैर आवासीय कार्य के लिए किया जा रहा है।

इसलिए स्टाम्प शुल्क गैर आवासीय श्रेणी का बनता है, जो चोरी किया गया है। इस मकान का वास्तविक क्षेत्रफल छिपाया गया है। मकान 475 वर्गगज में बना है, जबकि स्टाम्प मात्र 333 वर्ग गज का दिया गया है। मकान में लगे सामान पर भी स्टाम्प की चोरी की गई है। आप निर्मित व गैर-निर्मित भूमि की पैमाईश करायेंगे तो स्टाम्प चोरी देखकर दंग रह जायेंगे कि किस तरह स्टाम्प चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। कहा गया कि किसी भी बड़े बैनामे की जाँच स्वयं उच्चस्तरीय अधिकारी करते है, जिन्हें की गई स्टाम्प चोरी का 10 गुना वसूलने की पावर है। चूंकि यह प्रकरण बेहद संगीन और गम्भीर है, ऐसे में जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित करते हुए प्रकरण की जांच कराने के साथ ही जुर्माना लगाकर उसकी वसूली करने की मांग की गई है। एसएसपी से भी ज्ञापन देकर स्टाम्प चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता विकल्प जैन, पालिका सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, हिन्दूवादी नेता संजय मिश्रा, ललित माहेश्वरी, नरेन्द्र पंवार, देवेन्द्र चौहान, अर्जुन कश्यप आदि शामिल रहे। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-योगी सरकार का सुशासन, देखेगा आमजन

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »