Home » मुज़फ्फरनगर » मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण मंे कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स की बैठक आयोजित, कार्यकारिणी का हुआ गठन

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण मंे कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स की बैठक आयोजित, कार्यकारिणी का हुआ गठन

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में कार्यरत सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स की एक बैठक स्थानीय कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप्र विकास प्राधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रांतीय उपाध्यक्ष ;द्वितीयद्ध इंजी. राजीव कुमार त्यागी ने की तथा उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मुजफ्फरनगर के जननपद सचिव इंजी. इंजी. राजेन्द्र कुमार तथा सिंचाई विभाग के अवर अभियंता इंजी. प्रणपाल चुनाव पदाधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। उक्त पदाधिकारियांे के मार्ग निर्देशन में उत्तर प्रदेश विकास प्रधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की मुजफ्फरनगर शाखा की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया, जिसमें इंजी. अजय कुमार जैन सहायक अभियंता संरक्ष, इंजी. राजीव कोहली अवर अभियंता अध्यक्ष, इंजी. विनय गर्ग अवर अभियंता महासचिव, इंजी. हितेश कुमार गुप्ता अवर अभियंता उपाध्यक्ष, इंजी. अवनीश कुमार गर्ग अवर अभियंता कोषाध्यक्ष, इंजी. इंजी. अमरीश चैहान अवर अभियंता संगठन सचिव, जयकरण सिंह अवर अभियंता प्राचार सचिव चुने गये।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »