Home » मुज़फ्फरनगर » शहर से युवक, जानसठ में युवती की मिली लाश

शहर से युवक, जानसठ में युवती की मिली लाश

मुजफ्फरनगर। जनपद के शहर स्थित अहिल्याबाई होल्कर चौक के पास एक व्यक्ति अचानक ही गर्मी के कारण गश खाकर गिर पड़ा और दम तोड़ दिया। चौराहे पर अज्ञात शव देकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृत हालत में मिले व्यक्ति के शव को अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, उनकी पहचान जटनंगला के ग्रामीण के रूप में हुई थी, जो नशे का आदी था। वहीं जानसठ क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव मिला है। पुलिस उसकी शिनाख्त कराने में सफल नहीं हो पाई है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में शहर के बीच अहिल्याबाई चौक के पास बुधवार को भीषण गर्मी के चलते एक युवक अचानक ही बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर जांच की, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मृत हालत में पाये गये व्यक्ति की जेब से मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। इस सम्बंध में सीओ सिटी ब्योम बिन्दल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्रातः करीब 9.30 बजे थाना सिविल लाइन पुलिस को अस्पताल तिराहे के पास एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा शव की तलाशी लेने पर उसकी पहचान अवनीश पुत्र लक्ष्मण निवासी जटमंगला थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है बताया कि मृतक व्यक्ति नशे का आदि था। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा गया है।

दूसरी ओर एसपी देहात आत्यि बंसल ने बताया कि थाना जानसठ पुलिस को राजपुर कला रजवाहे में 21 मई को एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर शव को बाहर निकाल कर उसकी पहचान कराने का प्रयासा किया गया, लेकिन कोई शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष है जो गुलाबी रंग की टीशर्ट तथा काले रंग का ट्राउजर पहने है। थाना जानसठ पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये हैं, लोगों से अपील की है कि उसकी शिनाख्त होने पर पुलिस को अवगत कराया जाये।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »