Home » उत्तर-प्रदेश » प्रबुद्ध सम्मेलन-सीएम योगी ने शुकदेव को नमन कर चौधरी साहब को किया याद

प्रबुद्ध सम्मेलन-सीएम योगी ने शुकदेव को नमन कर चौधरी साहब को किया याद

मुजफ्फरनगर। प्रबुद्ध सम्मेलन में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों के साथ अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि भागवत की इस पीठ को जिसे दुनिया शुकतीर्थ के नाम से जानती है, कोटि कोटि नमन करता हूं। यहां के जनप्रतिनिधियों, साधु संतों और जनता की दशकों पुरानी मांग थी कि इस भागवत तीर्थ को इसका सम्मान मिलना चाहिए। शुकतीर्थ को पुराना वैभव लौटाने के लिए जनभावना के अनुरूप काम किया। उन्हीं जनभावनाओं को देखते हुए हमने शुकतीर्थ विकास परिषद् का गठन करने का काम किया है। जीवन की सच्चाई की श्रीमद भागवत पुराण के माध्यम से पूरी दुनिया समझ रही है। पांच हजार वर्ष पहले शुकदेव महाराज ने सबसे पहले इस महापुराण का श्रवण यदि कहीं किया था तो वो यही पावन धरा है। पांच हजार वर्ष पुराना इतिहास किसी भी धर्म या सम्प्रदाय के पास नहीं है। इस पौराणिक इतिहास के लिए आपको बधाई।

उन्होंने कहा कि आज दूसरा बड़ा अवसर किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान दिलाने का है। ये सम्मान उनको बहुत पहले मिलना चाहिए था, लेकिन पूर्व की सरकारों के एजेंडे में किसान था ही नहीं था। 2004 से 2004 से 2014 तक सरकारों ने इसके लिए उनको अपने एजेंडे में नहीं रखा। किसानों की खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहान से होकर जाता है, ये सोच चरण सिंह ने विकसित की। ये भारत रत्न प्रधानमंत्री मोदी ने देने का काम किया है तो किसानों की दशकों पुरानी मांग पूरी करने पर आज वो बधाई के हकदार है। देश के साथ ही उत्तर प्रदेश भी इस भारत रत्न से गौरवान्वित हुआ है, क्योंकि चौधरी साहब यूपी के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पुलिस संग मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश घायल

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »