माफियाओं के खिलाफ ये जनांदोलन खड़ा हुआ है, पुलिस हमें धमका रही है। गाड़ियों को सीज किया, चालान काटा हम चुप रहे
मुजफ्फरनगर। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी स्यान भी शनिवार को संगठन के एसएसपी कार्यालय पर घेराव प्रदर्शन में शामिल होने के पहुंचे। धरने पर पहुंचने से पहले वो पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानसठ रोड स्थित महात्मा महेन्द्र सिंह टिकैत चौक पर रूके और अपने हाथों से चौराहे पर लगे महात्मा टिकैत के बैनर को धोया तथा उनको नमन कर किसानों के हित में उनके समर्पण, संघर्ष और बलिदान को याद किया। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत की चौराहे पर भव्य प्रतिमा स्थापना के लिए मांग की और इसमें सहयोग के लिए व्यक्तिगत रूप से डेढ़ लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा कर संगठन की एकजुटता और सामाजिक प्रतिबद्धता का संदेश दिया।
एसएसपी कार्यालय पर बैनर को लेकर थानेदार से भिड़ गये मांगेराम
मुजफ्फरनगर एसएसपी कार्यालय का घेराव करते हुए भाकियू अराजनैतिक के हजारों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। यहां पर संगठन का बैनर लगाने को लेकर पुलिस और पदाधिकारियों के बीच गरमागरमी भी देखने को मिली। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार भारी फोर्स के साथ वहां पर तैनात थे, उन्होंने एसएसपी कार्यालय पर लगाये गये बैनर को हटाने के लिए पदाधिकारियों से कहा और उतारने का प्रयास किया तो हंगामा खड़ा हो गया।

यूनियन के उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने थानेदार को खुली चुनौती दी और कहा कि ये बैनर नहीं उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि ये कार्यालय जनता का है और एसएसपी जनता का मुलाजिम है, तो बैनर संगठन का सम्मान है, ऐसे छेड़ा तो अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केवल किसान संगठन ही हैं जो किसान के साथ जवान का भी नारा लगाते हैं, सम्मान देते हैं, जो काम पुलिस को करना चाहिए था वो आज हमें करना पड़ा रहा है। माफियाओं के खिलाफ ये जनांदोलन खड़ा हुआ है, पुलिस हमें धमका रही है। गाड़ियों को सीज किया, चालान काटा हम चुप रहे, लेकिन यदि बैनर हटवाया तो पुलिस प्रशासन खुद समझ ले क्या हो सकता है। पुलिस दादागिरी दिखाकर किसानों से टकराने का बहाना ढूंढ रही है।
अच्छे अच्छे आईपीएस के दिमाग ठीक कर पाइपलाइन में लगा दिये
मुजफ्फरनगर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान भाकियू अराजनैतिक युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह उग्र तेवरों में नजर आये। उन्होंने डीएम और एसएसपी को धरने पर खुली चेतावनी दी। कहा कि डीएम और एसएसपी संगठन से उस तरीके से बात करें, जैसे की जाती है और यदि बात नहीं करनी तो संगठन बात करवाना जनता है। उन्होंने कहा कि हमने बड़े बड़े आईपीएस के दिमाग ठीक करके यहां से पाइपलाइन में भेज दिया है। इनकी भी हम यहां से अक्ल दुरुस्त करके ही जायेंगे। किसानों को कमजोर समझने की भूल जिले के अफसर कतई न करें। जब सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बैनर पर ऐतराज जताया तो उन्होंने कहा कि गोली चलाओ या डंडा बजाओ यहां बैनर नहीं हटेगा।






