मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह चुनाव सम्पन्न होने के बाद लखनऊ पहुंचे और उन्होंने यूपी में दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए मिली प्रचंड जीत के लिए सीएम योगी को बधाई दी।
डीएम चंद्रभूषण सिंह सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे, उन्होंने वहां पर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी एलवाई सुहास भी उनके साथ मौजूद रहे। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने योगी आदित्यनाथ को बुके भेंट करते हुए दूसरे कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी लंबी चर्चा चली।