मुजफ्फरनगर। एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियों से छेड़छाड़ एवं तोड़कर सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की। तमाम चौकसी के बाद भी सद्भाव बिगाड़ने की घटनाओं पर जिला एवं पुलिस प्रशासन को चुनौती दी जा रही है। गत रात्रि बधाई खुर्द में गोगा जाहरवीर की प्रतिमा को खंडित किया गया। जिसको लेकर गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।