मुजफ्फरनगर। जनपद में सड़कों,कस्बों, बाजारों में बिना किसी कारण/अकारण घूमने वाले नवयुवकों/व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें जनपदीय पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रों के कस्बों, बाजारों व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में घूमने वाले नवयुवकों/व्यक्तियों को रोककर उनसे घूमने का कारण पूछते हुए सघन चेकिंग करेगी तथा बिना वजह के घूमने पर परिजनों से शिकायत करते हुए सख्त हिदायत भी दी जाएगी, जिसमें आज दिनांक--28.10.2020 को विशेष चैकिंग अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में बिना किसी वजह के घूमने वाले 26 नवयुवकों को थाने लाया गया तथा उनके परिजनों को थाने बुलाकर सुपुर्द करते हुए बिना वजह के न घूमने की हिदायत भी दी है। बीते दिन एक युवती के अपहरण का प्रयास करने के मामले में आज फजीहत होने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ये अभियान शुरू किया है। इसमें दूसरे मौहल्लों में बिना कारण ही घूमने वाले नई उम्र की लड़कों और अन्य लोगों की धरपकड़ की जायेगी।