साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 85000 रुपये।

Update: 2021-11-21 05:36 GMT

मुजफ्फरनगर। साइबर ठगी का जाल पूरे देश प्रदेश में बड़ी तेजी से फैल रहा है। जिस कारण प्रतिदिन हजारों लोग इस ठगी के शिकार हो रहे हैं। जिसमे मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल निर्देशन में मुजफ्फरनगर साइबर हेल्प सेंटर द्वारा लगातार लोगों के पैसे वापस कराए जा रहे हैं। इसी कडी में आज मुजफ्फरनगर पुलिस की साइबर हेल्प सेन्टर ने त्वरित कार्यावाही करते हुए पीडित के 85000 हजार रूपये वापस कराकर अपना गुडवर्क जारी रखा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल किशोर पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौ0 देवीदत्त कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति साइबर ठग द्वारा परिचित बनकर लिंक के माध्यम 85000 रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 85000रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी कार्यवाही के लिए धन्यवाद देकर उनकी मुक्त कंठ से प्रशांसा की है।

Tags:    

Similar News