मुजफ्फरनगर में आज मिले 76 कोरोना पाजिटिव! 46 हुए डिस्चार्ज

इन नये आंकडों के साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या 782 हो गयी है।

Update: 2020-09-03 12:35 GMT


मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। गुरूवार को शासन द्वारा जारी की गयी कोरोना संक्रमण अपडेट के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद में आज 76 नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं। जबकि आज 46 कोरोना मरीजों को उपचार के बाद कोविड हाॅस्पिटल और होम आइसोलेशन की पाबंदी से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन नये आंकडों के साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या 782 हो गयी है।

मुजफ्फरनगर में अब तक कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार 31 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक मौत दवा कारोबारी की भी शामिल है, जो कि बुधवार को नोएडा के एक निजी अस्पताल में हुई है। हालांकि आज कोरोना संक्रमित केस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अभी कोई सूचना जारी नहीं की गयी है, लेकिन शासन द्वारा जारी की गयी सूची में मुजफ्फरनगर जनपद में आज 76 पाजिटिव केस बताये गये हैं। बता दें कि बुधवार को 69 कोरोना पाजिटिव पाये गये थे, जबकि 49 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया था। बुधवार तक जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 740 बताई गयी थी।




Tags:    

Similar News