मुजफ्फरनगर। दुबई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएस) पर मुजफ्फरनगर में चल रहे सट्टा कारोबार का आज पुलिस ने भंडाफोड़ किया। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डीके त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने तीन आरोपियों को आईपीएस पर सट्टा लगाने और खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी पिता पुत्र हैं, जो अपने आवास पर आईपीएस पर सट्टा लगाने का अवैध कारोबार चला रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना सिविल लाइन के अन्तर्गत मौहल्ला साकेत कालोनी चौकी प्रभारी सुनील नागर ने आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले व खिलाने वाले कारोबारियों को रंगे हाथ पकड़ कर इनके कब्जे से करीब 4800 रुपये, एक एलईडी टीवी, 5 मोबाइल फोन, एक सेटअप बाक्स, एक रजिस्टर, एक कैलकुलेटर आदि बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम आकाश पुत्र मदनपाल, हरीश पुत्र मदनपाल तथा मदनपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गली नंबर 4 इंद्रा कालोनी थाना सिविल लाइन हैं। एसएचओ सिविल लाइन इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।