कप्तान अभिषेक का गोल्ड से पहले गुडवर्क, मीनू त्यागी गैंग पर शिकंजा, 60 लाख की स्मैक बरामद

मुजफ्फरनगर में पुलिस की कमान संभाल रहे आईपीएस अभिषेक यादव ने जनपद में बड़े माफिया और गिरोहबंद अपराधियों पर शिंकजा कसा है। आज मीनू त्यागी गैंग के सदस्य सहित नौ बदमाशों से 60 लाख की स्मैक बरामद की।

Update: 2020-08-13 11:04 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराध उन्मूलन के साथ ही जनता का पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के लिए अपने सराहनीय अभियानों के कारण 15 अगस्त पर डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह गोल्ड हासिल करने जा रहे एसएसपी अभिषेक यादव ने गोल्ड से पहले बड़ा गुडवर्क करने का काम किया है। उनके मार्ग दर्शन में जनपद में माफिया और गिरोहबंद अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मीनू त्यागी गिरोह पर बड़ा शिकंजा पुलिस ने कसने का काम किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य सहित नौ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे 60 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की है। यह सफलता एसएसपी अभिषेक यादव के जीरो ड्रग्स अभियान में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

गुरूवार को जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 09 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में जनपद का टाप-10 व मीनू त्यागी गैंग का सदस्य शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक तथा थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर (एचएस-8ए) समीर पुत्र शमीम भी शामिल है, इन बदमाशों पर हत्या, गुण्डा अधिनियम, मादक पदार्थ तस्करी जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।


उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने पुलिस टीम के साथ यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये बदमाशों में शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक निवासी अन्सारी रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर। राहुल पुत्र बालेन्द्र निवासी ग्राम रई थाना छपार मुजफ्फरनगर। सोनू पुत्र राजबीर निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर। आकाश पुत्र अर्जुन निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर। आमिर पुत्र सईद अहमद निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर। अहसान पुत्र अश्फाक निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर। समीर पुत्र शमीम निवासी मौहल्ला बैरियान थाना जानसठ मुजफ्फरनगर। अभिषेक पुत्र हरिराम निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर और ऋषभ पुत्र मुकेश निवासी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर शामिल हैं।


एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों से 745 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये है। इसके साथ ही इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 01 ब्रेजा कार नंबर- एचपी-12-ए-4803 भी बरामद की है। एसपी देहात ने सीओ सिटी हरीश भदौरिया व शहर कोतवाल अनिल कपरवान को इस बड़े गुडवर्क के लिए शबासी दी और पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि एसएसपी अभिषेक यादव को भी इससे अवगत करा दिया गया है। वह भी पुलिस टीम को पुरस्कृत करेंगे। 

Tags:    

Similar News