कप्तान अभिषेक का जीरो ड्रग्स अभियान-गिरफ्त में आये नशे के 4 सौदागर

कूकड़ा चौराहा पुलिया के पास चार संदिग्धों को पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के लिए रोका तो तलाशी में उनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

Update: 2020-09-14 12:07 GMT


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव का जीरो ड्रग्स अभियान पुलिस के जौहर के कारण लगातार नये सफर पर बढ़ रहा है। आज भी पुलिस ने अपने कप्तान के इस अभियान को सार्थक साबित करते हुए नशे के 4 सौदागरों को गिरफ्त में लेकर नशे के उनके अवैध धंधे का भंडाफोड़ करने का काम किया है। कप्तान अभिषेक की टीम ने नशे के इन सौदागरों के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार थाना नई मंडी प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा के निर्देशन में थाने के एसएसआई संजय कुमार, गांधी कालोनी चौकी इंचार्ज धीरज सिंह, उप निरीक्षक चंद्र सेन सैनी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल शोबिन्दर, कांस्टेबल सुशील कुमार गश्त के दौरान चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच कूकड़ा चौराहा पुलिया के पास चार संदिग्धों को पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के लिए रोका तो तलाशी में उनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए इन आरोपियों ने पुलिस पूछताद में अपने नाम फुरकान पुत्र इसराइल ग्राम सिखरेडा थाना सिखेड़ा, आदिल पुत्र अली हसन ग्राम खतोला थाना शाहपुर, फुरकान पुत्र युसूफ मौहल्ला खाली ग्राम कुकड़ा थाना नई मंडी व पारुल उर्फ आर्यन पुत्र सतवीर ग्राम एलम थाना कांधला जिला शामली बताये। थाना नई मंडी प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए इन मादक पदार्थ तस्करों पुलिस ने 4.25 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 50 हजार रुपये बतायी गयी है। पुलिस ने इनके पास से एक हीरो होन्ता पैशन प्लस बाइक नम्बर यूपी12के-6163 और एक बिना नम्बर की बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त फुरकान पुत्र ईसराईल पर मादक पदार्थ तस्करी व गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

Tags:    

Similar News