डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण

अभिलेखागार में रिकार्ड के रखरखाव का लिया जायजा, सुरक्षा पर दिया जोर।

Update: 2020-11-24 09:55 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों के साथ साथ अभिलेखागार का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव और अन्य व्यवस्थाओं को जायजा लिया और अभिलेखों के रखरखाव में कोई भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कई कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए वहां पर पत्रावलियों के रखरखाव, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को परखा। इससे पूर्व सवेरे उनके द्वारा कोविड 19 के संबंध में कोविड हाॅस्पिटल स्टाफ के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की।

मंगलवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. कलेक्ट्रेट पहुंचकर राजस्व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने राजस्व अभिलेखों के रखरखाव और उनकी सुरक्षा के लिए किये गये उपायों को परखा। यहां पर उन्होंने अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए निर्देशित करते हुए राजस्व अभिलेखों पर वर्ष और क्षेत्र के टैग लगे होने की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेख बहूमूल्य धन हैं और इनकी सुरक्षा में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राजस्व अभिलेख में कार्यरत कर्मचारियों को अभिलेखागार की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहने के निर्देश दिये।

इसके उपरांत डीएम ने कलेक्ट्रेट के मुख्य कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण करते हुए सभी पटलों पर पत्रावलियों के सही रखरखाव पर जोर दिया। उन्होंने लिपिकों को लम्बित कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पूर्व सवेरे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के कोविड स्टाफ व अधिकारियों के साथ कोविड 19 के संबंध में वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार, उनके खानपान और दवाईयों के साथ ही उपचार के बाद ठीक हो रहे मरीजों के डिस्चार्ज को लेकर चर्चा की गयी। 

Tags:    

Similar News