ओपन कोविड टेस्ट सेंटर में जांच शुरू, मिले आठ पाजिटिव

Update: 2020-08-24 10:22 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करने और कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा महावीर चैक पर खुलवाये गये ओपन कोविड टेस्ट सेंटर में पहले दिन 50 महिला और पुरुष का कोविड टेस्ट किया गया। इनमें से आठ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। इन लोगों को लेकर रिपोर्ट आने के उपरांत सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया है। यहां पर पहले ही दिन कोविड टेस्ट कराने के लिए लोगों की काफी भीड़ नजर आयी, लेकिन दोपहर तक केवल 50 लोगों के ही सैम्पल लेकर उनकी रैपिड जांच की गयी।


बता दें कि मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए जनपद में कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा महावीर चैक पर ओपन कोविड टेस्ट सेंटर ;कोरोना सलाह एवं जांच केन्द्रद्ध स्थापित कराया। इसका उद्घाटन केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया था। इस सेंटर पर सवेरे 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड टेस्ट करने की सुविधा प्रदान की गई है। सोमवार को पहली बार इस ओपन सेंटर पर जांच का कार्य प्रारम्भ किया गया। यहां पर लैब टैक्निशीयन और उसके सहायक ने पहले यहां जांच करने के लिए लोगों के कोविड स्वैब सैम्पल लिये और इसके बाद इन सैम्पल की रैपिड एंटीजन किट से टेस्टिंग कर लोगों को रिपोर्ट दी गयी। सूत्रों के अनुसार आज पहले दिन दोपहर तक इस ओपन कोविड टेस्ट सेंटर में 50 महिला और पुरुष के स्वैब सैम्पल लिये गये थे, जिनमें से रैपिड टेस्ट में आठ लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। इन लोगों को जब रिपोर्ट के बारे में बताया गया तो वह थोड़े विचलित नजर आये। यहां पर कार्यरत कर्मचारियों ने इन लोगों को कोरोना उपचार के बारे में समझाते हुए इसके संबंध में स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित किया है।

Tags:    

Similar News