मुजफ्फरनगर/खतौली। आधी रात के करीब फोन कर घर से बुलाकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। पिता ने जब आरोपी की शिकायत उसके परिजनों से घर जाकर की तो उन्होंने पुत्री को बरामद कराने से इंकार करते हुए अभद्रता की और धमकी भी दी गई। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके माता-पिता सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लड़की की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी निवासी सुनील पुत्र तिलकराम ने अपने ही गांव के चार लोगों के खिलाफ उसकी बेटी का अपहरण कर ले जाने का मकदमा दर्ज कराया है। सुनील ने पुलिस को बताया कि उसकी गरीब 14 साल की लड़की का अपहरण कर लिया गया है। गांव निवासी युवक विशाल पुत्र बोबी उर्फ लल्लू ने 8 मई की रात करीब 11 बजे फोन कर उसकी लड़की को अपने घर के पास बुलाया और वहां जाने पर लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपने साथ ले गया। कई लोगों ने इस सम्बंध में सुनील को बताया। सुनील का कहना है कि वो इसकी शिकायत लेकर और लड़की को बरामद कराने के लिए विशाल के घर गया, जहां उसके पिता बोबी, माता सुरेशा और भाई विनीत मिले। शिकायत करने पर तीनों ने उसकी बेटी को लौटाने से इंकार कर दिया और धमकी भी दी। थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़की की तलाश के लिए पुलिस टीम काम कर रही हैं।