मुजफ्फरनगरः शाहपुर में अग्निपथ योजना के विरोध मे युवा पंचायत मे गरजे जंयत चौधरी

जयंत चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार बार-बार गलत फैसले लेती है जिस कारण हमे पंचायत करनी पडती है। हम अपने युवाओ के साथ गलत नही होने देगे। इसलिए जब भी मोदी जी गलत फैसले लेगे तो हम इसका जोरदार विरोध करेगे

Update: 2022-07-03 11:59 GMT

मुजफ्फरनगर। शाहपुर के पैठ बाजार मे अग्निपथ के विरोध मे आयोजित हुई रालोद की युवा पंचायत मे रालोद अध्यक्ष जंयत चौधरी ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। जंयत चौधरी ने कहा कि राज्यसभा मे शपथग्रहण के दौरान मैं सोच रहा था कि आप लोगो के पास आकर बाग मे बैठकर आम का मजा लेगे परंतु मोदी जी हर बार गलत निर्णय लेकर हमे पंचायत करने के लिए विवश कर देते है। उन्होने कहा कि अब कोई चुनाव नही है। अभी तक तो विधायको की थकान तक नही उतरी है। परंतु हमे अपने लोगो की चिंता हैं , अगर आपके साथ कुछ गलत होगा तो हम चैन से नही बैठेगे।


जंयत चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओ के साथ खिलवाड है। समझ नही आता कि सरकार यह चार साल वाला फार्मूला कहा से लेकर आई है। उन्होने कहा कि एक फौजी की ट्रेनिंग तीन वर्ष मे पुरी होती है। और मोदी जी नई स्कीम मे छः माह मे ट्रेनिंग पुरी करने की बात कर रही है।



 


उन्होने कहा कि छः माह की ट्रेनिंग मे युवा अग्निवीर नही अभिमन्यु बनेगा जो चक्रव्यूह मे फंस जाएगा। उन्होने कहा कि आप लोग ही मेरी हिम्मत हैं, आपसे ही मै आशीर्वाद लेने आया हूॅ। इस दौरान मंच पर पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, बुढाना विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, मीरापुर विधायक चंदन चौहान रालोद महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आदि रालोद नेता मौजूद रहे।


Tags:    

Similar News