मुजफ्फरनगर पुलिस-टॉप टेन लुटेरे का क्रेकडाउन

लखनऊ में लूटने की वारदात के साथ ही यूपी और उत्तराखंड में कई संगीन अपराध करने वाले शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

Update: 2020-11-05 03:13 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपराध उन्मूलन के लिए वांछित अपरााधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी हैै। थाना कोतवाली नगर पुुलिस ने कप्तान अभिषेक यादव के नेतृत्व में बीती रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी टाप-10 वांछित लूटेरा अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि 4 नवम्बर की की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत चोरी के अभियोगों में वांछित व 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त है। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का टाप-10 अपराधी भी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान फैसल अब्बास पुत्र जिया अब्बास निवासी दक्षिणीकृकृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान फैसल ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली फैसल के पैर में लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। इस मुठभेड़ के दौरान फैसल से पुलिस ने 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर और 01 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर की बरामद की है। शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि फैसल शातिर किस्म का बदमाश है, उस पर लखनऊ, रुडकी, मुजफ्फरनगर में लूट, चोरी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

Tags:    

Similar News