थानाध्यक्ष, पालिका अफसरों व टीचर को कोरोना, मचा हड़कम्प

Update: 2020-09-13 08:44 GMT


मुजफ्फरनगर। चरथावल थानाध्यक्ष के बाद नगरपालिका परिषद् के दो अफसरों के साथ ही एक शिक्षिका के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद रविवार को हड़कम्प की स्थिति बन गई।

आज सवेरे से ही कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता और चर्चा का दौर बना रहा। सवेरे ही चरथावल थानाध्यक्ष उप निरीक्षक सूबे सिंह यादव के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की खबर फैली। इसके बाद दोपहर को यह दायरा और भी बढ़ा और नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर फिर से कोरोना संक्रमण से घिरा नजर आया। यहां पर दो अफसरों को कोरोना पाजिटिव पाया गया। पालिका के कर निर्धारिण अधिकारी और कर विभाग के निरीक्षक अमित कुमार कोरोना पाजिटिव पाये गये। इससे पूर्व पालिका के अधिशासी अधिकारी और महिला व पुरुष सफाई निरीक्षक भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यह खबर फैलते ही पालिका प्रशासन में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। कई अधिकारी और कर्मचारी अपना कोविड टैस्ट कराने के लिए जिला अस्पताल की ओर दौड़ते दिखाई दिये। इसके अलावा नगरपालिका परिषद् के अधीन संचालित नगरपालिका कन्या इंटर काॅलेज की एक शिक्षिका भी कोरोना पाजिटिव मिली है। इससे हड़कम्प की स्थिति बनी रही। 

Tags:    

Similar News