एसएसपी ने चौकी प्रभारी सहित 29 दरोगाओं का किया तबादला

इससे पहले एसएसपी ने लापरवाही और दुव्र्यवहार के मामलों को लेकर पांच सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर करने के साथ ही एक चैकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया था।

Update: 2020-08-13 11:10 GMT

मुजफ्फरनगर। देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कईं चैकी प्रभारियों समेत 29 दरोगाओं के तबादले किए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है। इससे पहले एसएसपी ने लापरवाही और दुव्र्यवहार के मामलों को लेकर पांच सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर करने के साथ ही एक चैकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया था। पिछले तीन दिनों में एसएसपी द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से पुलिस विभाग में पूरी हलचल नजर आयी।

बीती देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार पुलिस लाइन से दरोगा संजय सिंह को शहर कोतवाली, महिला दरोगा ज्योति यादव को थाना सिविल लाइन, महिला दरोगा सुमन शर्मा को थाना खतौली, दरोगा शैलेंद्र सोलंकी को थाना मीरापुर, दरोगा चंद्रपाल भारद्वाज को पुलिस अधीक्षक यातायात के वाचक, प्रदीप कुमार शर्मा को मॉनिटरिंग सेल, महिला दरोगा ममतेश रानी को शहर कोतवाली, सतपाल सिंह को चरथावल, ओमेंद्र सिंह को ककरौली तथा जितेंद्र तेवतिया को भौराकलॉ भेजा गया है। इसके अलावा दरोगा सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चैकी लालू खेड़ी थाना तितावी बनाया गया है। प्रभारी चैकी लालूखेड़ी अनिल कुमार को थाना चरथावल भेजा गया है। शहर कोतवाली से दरोगा सुरेश कुमार को एसएसआई थाना खतौली बनाया गया है। दरोगा योगेंद्र सिंह को थाना मीरापुर से थाना बुढ़ाना, अजय कुमार त्यागी को थाना मंसूरपुर से थाना जानसठ, एसएसआई थाना सिविल लाइन रामपाल सिंह को कचहरी सुरक्षा, बचन सिंह अत्री को थाना नई मंडी से एसएसआई थाना सिविल लाइन, मीरापुर चैकी प्रभारी अजय कुमार बालियान को प्रभारी चैकी मीरापुर बायपास शाहपुर, पुलिस चैकी प्रभारी भूड खतौली रविंद्र सिंह को प्रभारी चैकी कस्बा मीरापुर बनाया गया है। दरोगा शिवकुमार को थाना नई मंडी से प्रभारी चैकी नई मंडी बनाया गया है। अजय पाल सिंह को प्रभारी चैकी मीरापुर बायपास शाहपुर से थाना बुढ़ाना भेजा गया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में राखी पब्लिक स्कूल के चैकी प्रभारी गुरबचन सिंह को बेगराजपुर पुलिस चैकी का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि बेगराजपुर पुलिस चैकी के प्रभारी सुधीर कुमार को थाना भोपा भेजा गया है। शहर कोतवाली की रुड़की चुंगी पुलिस चैकी के प्रभारी विजय कुमार त्यागी को थाना मंसूरपुर भेजा गया है। बुढ़ाना से दरोगा राघवेंद्र सिंह को शहर कोतवाली की रुड़की चुंगी पुलिस चैकी का प्रभारी उप निरीक्षक बनाया गया है। थाना खतौली में तैनात दरोगा धीरेंद्र पाल सिंह को प्रभारी पुलिस चैकी राखी पब्लिक स्कूल थाना मंसूरपुर बनाया गया है। थाना खतौली से दरोगा सुभाष मारोठिया को थाना ककरौली भेजा गया है, जबकि नई मंडी पुलिस चैकी के प्रभारी नरेंद्र सिंह को थाना नई मंडी भेजा गया है।

Tags:    

Similar News