मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा बाजार स्थित राधा कृष्ण ज्वैलर्स के यहां से मास्क पहने हुई महिला 12 ग्राम की सोने की बाली चोरी कर ले गयी। सर्राफ द्वारा मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
पीड़ित सर्राफ ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 21 फरवरी की दोपहर मास्क पहने हुए एक महिला दुकान पर आयी। उसने जेवर दिखाने के लिए कहा। महिला ने दुकानदार को जेवर दिखाने में उलझा लिया। वह कभी कोई, तो कभी दूसरा जेवर देखती थी। इसी बीच महिला ने दुकान से बारह ग्राम की बाली चोरी कर ली और बिना कुछ खरीदे वापस चली गई। बाद में जब बाली नहीं मिली तो दुकानदार ने सीसीटीवी को देखा, जिसमें महिला दुकान के बाहर आती दिखाई दे रही है। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।