सफल परीक्षण के बाद सेना को मिलेगी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल नाग

राजस्थान के पोखरन फील्ड के फायरिंग रेंज आज सुबह 6 बज कर 45 मिनट पर मिसाइल का फाइनल ट्रायल पूरा किया गया।

Update: 2020-10-22 06:25 GMT

नई दिल्ली। डीआरडीओ द्वारा विकसित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग के अंतिम परीक्षण के एक वारहेड के साथ सफल होने से देश की सेना के पास एक और ताकतवर हथियार आ गया है।

सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के पोखरन फील्ड के फायरिंग रेंज आज सुबह 6 बज कर 45 मिनट पर मिसाइल का फाइनल ट्रायल पूरा किया गया। भारत और चीन के एलएसी पर विवाद के मध्य अब यह मिसाइल सेना में शामिल होने के लिए तैयार है। नाग मिसाइल कैरियर से दागी गई नाग मिसाइल प्रणाली हमारे लक्ष्यों को 4 से 7 किलोमीटर की सीमा तक ले जा सकती है। इसमें शीर्ष हमले की क्षमता है जो दिन और रात के दौरान सभी ज्ञात दुश्मन टैंकों को प्रभावी ढंग से संलग्न और नष्ट कर सकती है।

Similar News