कंगना रनौत पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

कोर्ट ने दिए कंगना पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Update: 2020-10-17 08:39 GMT

मुंबई। मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले को लेकर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

इस मामले को लेकर अदालत में एक याचिका दायर करते हुए कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। बांद्रा कोर्ट में मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने दायर याचिका में कहा गया कि कंगना रणौत अपने ट्वीट के जरिए बाॅलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं इसके जरिए दोनों समुदाय के बीच नफरत बढ़ती है। कंगना रणौत लगातार बाॅलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। बांद्रा कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। मामला दर्ज होने के बाद बाॅलीवुड अभिनेत्री से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद अगर उनके खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी संभव है।   

Similar News