पहली बर्फ बारी से सुनहरी हुई केदारनाथ की वादियां

केदारनाथ धाम में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई। अनलाॅक 5.0 के बाद से धाम में आने वाले भक्तों की संख्या बढी है।

Update: 2020-10-22 08:06 GMT

केदारनाथ। सर्दियों की आहट के साथ उत्तराखंड की ऊंची पहाडियो पर आज बर्फबारी के साथ मौसम ने करवट ली। इसके बाद ठंडक का अहसास बढ गया है।

मौसम में बदलाव के बीच केदारनाथ धाम में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई। अनलाॅक 5.0 के बाद से धाम में आने वाले भक्तों की संख्या बढी है। बर्फबारी के बीच लोग बदले मौसम का आनंद लेते नजर आए। उत्तराखंड में पहाडों पर बर्फबारी के साथ तमाम स्थानों पर बादल छाए नजर आए। बर्फबारी के साथ पूरे राज्य में ठंडक बढ गई है। देहरादून सहित विकासनगर, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल में बादलों की मौजूदगी और उसके बाद धूप खिलने से ठंड का अहसास कुछ कम हुआ। मौसम विभाग ने अभी और ठंड बढने का अंदेशा जताया है।  

Similar News