दुर्गा पूजा पर नुसरत जहां ने किया जमकर नृत्य

दुर्गाष्टमी के मौके पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां (नुसरत जहान) ने कोलकाता में मां दुर्गा की पूजा की। इस मौके पर उनका नृत्य करते एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Update: 2020-10-24 09:56 GMT

कोलकाता। कोरोना काल में पश्चिम बंगाल दुर्गा पूजा के जश्न के चलते दुर्गाष्टमी के मौके पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां (नुसरत जहान) ने कोलकाता में मां दुर्गा की पूजा की। इस मौके पर उनका नृत्य करते एक वीडियो वायरल हो रहा है।

दुर्गाष्टमी के मौके पर नुसरत जहां कोलकाता के सुरुचि संघ पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने मां दुर्गा का दर्शन कर पूजा की। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक वादन यंत्र ढाक (ढोलक) नृत्य किया और ढाकियों के साथ बजाया भी। इसमें नुसरत जहां सुरुचि संघ के पंडाल में माता का दर्शन कर रही हैं। यहां नुसरत पूजा करती हैं और फिर ढाक की धुन पर नाचती भी हैं। पिछले साल भी नुसरत जहां पंडाल गई थीं और उन्होंने सिंदूर खेला में हिस्सा लिया था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। सिंदूर खेला बंगाल में औरतें सिर से नाक तक सिंदूर लगाती हैं और मिठाई बांटती हैं। 

Similar News