शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शहीद भगत सिंह की जगह चंद्रशेखर आजाद को किया याद

प्रियंका चतुर्वेदी ने जो ट्वीट किया उसमें तस्वीर शहीद भगत सिंह की लगाकर चंद्रशेखर आजाद के बारे में लिखा।

Update: 2020-09-28 07:22 GMT

मुंबई। शिवसेना की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर ट्वीट करके जमकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी ने जो ट्वीट किया उसमें तस्वीर शहीद भगत सिंह की लगाकर चंद्रशेखर आजाद के बारे में लिखा। हालांकि बाद में प्रियंका चतुर्वेदी को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने वो ट्वीट हटा दिया। साथ ही पूरे मामले मे सफाई दी। इस दौरान वह यूपी सरकार के मीडिया सलाहकार से भिड़ गईं। दोनों के बीच ट्विटर पर जमकर बहस हो रही है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, श्दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे- चंद्रशेखर आजादश्। इस ट्वीट के साथ उन्होंने सबसे ऊपर शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई और नीचे अपनी और कांग्रेस पार्टी का निशाना लगाया। गलत ट्वीट करते ही प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, शहीद भगत सिंह जी को जयंती पर नमन। शर्म की बात है कि कुछ लोग चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह जी में फर्क तक नहीं जानते। 

Similar News