बदमाशों ने पत्रकार पर बरसाई गोलियां, हालात गंभीर

Update: 2020-09-29 08:04 GMT

सरकार की लाख सख्ती के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसकी ताजा मिसाल बिहार के गोपालगंज में देखी जा सकती है। यहां अपराधियों ने एक पत्रकार को निशाना बनाया है। अपराधियों ने गोपालगंज जिले में एक पत्रकार को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया है। बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने पत्रकार को आसानी से निशाना बनाया और आराम से फरार हो गए। गोली लगने के बाद राजन पांडे वहीं पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से राजन पांडे को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। चिकित्सको ने गंभीर हालत में लाए गए राजन पांडे को प्राथमिक इलाज करने के बाद गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। जब पत्रकार राजन पांडे को पुलिस की निगरानी में गोरखपुर ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उन्होंने हमलावरों के नाम बताए हैं।

पुलिस को दी जानकारी में राजन पांडे ने बताया की वो बच्चों को पढ़ाते भी हैं और इसी सिलसिले में मंगलवार की सुबह वो कोचिंग क्लास देने जा रहे थे। राजन के अनुसार रास्ते में राजेंद्र यादव, निवासी- अदमापुर, राजकुमार सिंह, निवासी- कोइनी और नन्हे सिंह ने इनका पीछा किया और इन्हें गोली मार दी। उधर गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पत्रकार को गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है। कहा, पुलिस टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया है। मनोज कुमार तिवारी के अनुसार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हमले के पीछे की वजह क्या थी इस सवाल के जवाब में तिवारी ने कहा अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की असल वजह साफ हो पाएगी। वहीं स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पत्रकार राजन पांडेय समाजिक कार्यों में भी बढ़ कर भाग लेते रहे हैं। पता चला है की कोरोना काल और गोपालगंज में आई बाढ़ के दौरान भी राजन पांडेय ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई थी। चुनावी माहौल के दरमियान इस वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल बन गया है।

Similar News