अफसरों के सामने भरी पंचायत में भाजपा नेता ने की युवक की हत्या

Update: 2020-10-15 14:44 GMT

बलिया। एक सनसनीखेज वारदात में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में एसडीएम और सीओ के सामने दिन दहाड़े एक भाजपा नेता द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई । गोली चलने के बाद वहां भगदड़ मच गई। गोली लगने से घायल युवक की मौत हो गई। इस दौरान अधिकारियों समेत सभी लोग भाग निकले। भगदड़ के बीच आरोपी भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह भी फरार हो गया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ और अन्‍य अधिकारियों को तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड करने का आदेश दे दिया है।

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को जिले के ग्राम सभा दुर्जनपुर और हनुमानगंज की कोटे की दो दुकानों के आवंटन के लिए पंचायत भवन पर खुली बैठक बुलाई गई थी । बैठक में बैरिया के एसडीएम, सीओ और बीडीओ के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद थी। दुर्जनपुर की दुकान के लिए विवाद हुआ तो दावेदारों के बीच मतदान करवाकर कोटा आवंटन करने का फैसला लिया गया। वोटिंग के लिए नियम रखा गया कि आधार अथवा अन्य कोई पहचान पत्र होगा होने की सूरत में ही व्यक्ति वोट कर सकेगा। इसी बीच विवाद बढ़ने पर कोटे का दावा कर रहे एक युवक को भाजपा नेता ने गोली मार दी।

Similar News