दरोगा की गोली से पूर्व बीडीसी मेंबर की मौत

Update: 2020-10-31 17:14 GMT

कानपुर । घाटमपुर में पुलिस की दबिश के दौरान पूर्व बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरोगा की गोली से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद दरोगा को गिरफ्तार करने के बाद निलंबित कर दिया गया है। उसकी सरकारी पिस्टल फोरेंसिक टीम ने कब्जे में ले ली है। उसके साथ मौजूद सिपाही को भी लाइन हाजिर किया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर गांव के चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया।

घाटमपुर इलाके के भदरस गांव निवासी पूर्व बीडीसी मेंबर पप्पू बाजपेई (45) शुक्रवार देर रात गांव के बाहर माइनर के पास मुन्नी सोनकर के खेत में एक दर्जन लोगों के साथ जुआ खेल रहा था। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था। इसी दौरान सादे कपड़े में दो लोग उसके पास पहुंचे। एक ने हाथ में पिस्टल ले रखी थी। इतने में ही पुलिस-पुलिस चिल्लाते हुए जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। बताया जा रहा है कि पप्पू पिस्टल लिए युवक से भिड़ गया। इस दौरान चली गोली से उसकी मौत हो गई।

Similar News